#RaeBareli_News : करणी सेना का हुआ भव्य विस्तार, बनारस में क्षत्रिय सम्मेलन को लेकर हुई समीक्षा बैठक
श्री रामजानकी टाइम्स/ अंश प्रताप सिंह
रायबरेली खीरों। आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक जे.वी.आर. होटल रायबरेली मे हुई बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक रमेश सिंह ने किया।संगठन विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया, युवा जिलाध्यक्ष पिंकू सिंह ने सौकड़ों पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह की स्वीकृति से किया
जिसमें प्रमुख रूप से विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी एडवोकेट आशुतोष सिंह परिहार को जिला महामंत्री आलोक सिंह, जिला सह संरक्षक बृजेश सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह,आशू सिंह युवा जिला प्रभारी,दीपक सिंह चौहान हरचंदपुर अध्यक्ष, रतन सिंह नगर अध्यक्ष सदर, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सलोन, अंकित सिंह वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
दरअसल बैठक में आए मीडिया बंधुओं को पुष्प व अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया जिसके उपरांत नौ अक्टूबर को बनारस मे राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाले विशाल क्षत्रिय सम्मेलन की समीक्षा की गई जिसमें पदाधिकारियों ने भारी संख्या में पहुंचने की बात कही मीडिया वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया ने कहा कि संगठन समाज व देश की सेवा के लिए कार्य कर रहा है बनारस मे होने वाला क्षत्रिय सम्मेलन मे देश के कोने-2 से क्षत्रिय आ रहे है वहीं संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि कहीं भी अगर समाज का शोषण हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अधिक से अधिक संख्या में करणी सैनिक बनारस पहुंच रहे है तथा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षत्रियों के पूर्वजों की जाति बदली जा रही हो जो निदनीय है महाराजा सुहेलदेव बैस क्षत्रिय हैं जिन्हें अन्य जातियों का तथाकथित लोग बताते मे लगे है । बैठक में गुड्डू सिंह सेगर, शिवनाथ सिंह, संजय सिंह सेगर, राजू सिंह भौकाली, अमित पाण्डेय, अर्जुन सिंह, राजू सिंह राठौर, वीर सिंह, राहुल सिंह खीरो ब्लॉक से सूरज सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष सहित भारी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे।
खीरो रिपोर्टर अंश प्रताप सिंह रायबरेली

कोई टिप्पणी नहीं