#RaeBareli_News : तीन सगी बहनों पर गिरा मकान
श्री रामजानकी टाइम्स/ अंश प्रताप सिंह
रायबरेली खीरों। खीरों थाना छेत्र के ग्राम दृग्पालगंज में तीन सगी बहनों पर गिरा बताया जा रहा है कि तीनों बहनो अपने घर मे खाना खा रही थी कि तभी अचानक मकान की दीवार तथा छत ढह गई तभी मौके पर मोहल्ले के लोगो ने दौड़ कर मलवे में दबी तीनो लड़कियों को निकाला फिर आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर खीरो सीएचसी ले जाया गया जहाँ युवतियों के इलाज चल रहा है घायलो में लछ्मी शर्मा (25) राधा शर्मा (22) सुधा शर्मा (17) पुत्री चंद्रिका प्रसाद शर्मा।
एसडीएम अजित प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग तथा हल्का लेखपाल घटना स्थल की जांच कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं