#Unnao_News : अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग गृहस्थी हुई जल के ख़ाक
Shri Ramjanki Timesउन्नाव, असोहा। असोहा थाना क्षेत्र मुक्ते मऊ ग्राम सभा के मजरे चियाटिकुर गांव में दोपहर लगभग दो बजे अज्ञात कारणों के चलते रमाशंकर के घर में आग लग गई, घर से उठता धुवा व घर में रह रहे लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी रमाशंकर के घर की तरफ भागे जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने जोर पकड़ लिया, ग्रामीणों ने अगल बगल लगे हैंडपंपों व स्मर सेबुल से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक रमाशंकर के घर में रखा तीन कुंतल गेहूं ,50 किलो चावल , बीस किलो डाल, पचास किलो सरसो, सहित गृहस्थी का अन्य सामान जल कर राख हो गया ।
वहीं पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई । समाचार लिखे जाने तक सरकारी कर्मचारी अभी तक घटना स्थल पर कोई भी नहीं पहुंचा था ।

कोई टिप्पणी नहीं