Breaking News

जिला कमांडेंट होमगार्ड की तरफ किया गया वृक्षारोपण

श्री रामजानकी टाइम्स
असोहा उन्नाव। प्रधानमंत्री के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत  जिला कमांडेंट होमगार्ड की तरफ किया गया वृक्षारोपण।
 सेवा पखवारा के अंतर्गत आज असोहा ग्राम पंचायत के जोरिहा तालाब पर जिला कमांडेंट होमगार्ड की तरफ से आधा सैकड़ा वृक्षारोपन किया गया । 


 इस दौरान  कम्पनी कमांडर विनोद यादव ने कहा कि पेंड धरा का आभूषण है , पेड  ही पर्यावरण को स्वच्छ रखते है ।पौधा रोपण के दौरान आम , पाकर ,जामुन , पीपल , बरगद आदि के आधा सैकड़ा पे लगाए गए । इस दौरान कम्पनी कमांडर विनोद यादव ,, सहायक कमांडर विकास चंद्र , प्लाटून कमांडर श्री प्रकाश , आंनद गुप्ता ,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रावत , जितेंद्र सिंह , रमेश रावत , सत्य प्रकाश , प्रधान देशराज रावत धर्मेन्द्र गुप्ता सहित आधा सैकड़ा होमगार्ड मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं