Breaking News

#Kanpur News : 208 किलो पकड़ी प्रतिबंधित प्लास्टिक : तीसरी मंजिल के एक कमरे में रखा गया था माल

25 हजार रुपए का लगाया जुर्माना 

Shri Ramjanki Times


कानपुर शहर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बाद भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। यही नहीं गोदामों से धड़ल्ले से मार्केट में सप्लाई भी की जा रही है। बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दस्ते ने डिस्पोजल की दुकान में छापा मारा। चेकिंग के दौरान यहां से 2 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया गया।




नगर निगम प्रवर्तन दस्ता प्रभारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया,प्लास्टिक की सूचना पर टीम ने पीएसी मोड़ पर राजू गुप्ता की डिस्पोजल सामान की दुकान व गोदाम में छापा मारा। 3 मंजिल की बिल्डिंग में नीचे डिस्पोजल की दुकान है,जहां दिखावे के लिए कागज के ग्लास रखे थे। तीसरी मंजिल में एक कमरे में गोदाम था जिसमें ताला बंद था। पहले राजू ने बताया कि कमरे में किरायेदार रहता है, लेकिन जब सख्ती की तो ताला खोला गया तो प्लास्टिक के स्ट्रॉ,कटोरी,चम्मच,कांटे,ग्लास,पॉलिथीन के कैरीबैग आदि प्लास्टिक पाई गई। सामग्री का कुल वजन 208 किलो है।
महिलाओं ने किया विरोध
राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ की तरफ 25 हजार रुपए का चेक जुर्माने के रूप में लिया गया। जब्त किए माल को जोन-2 के ट्रक में दुकान से सीधे पनकी कूड़ा प्लांट निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान राजू गुप्ता के परिवार की महिलाओं और स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्यों की तरफ से विरोध का प्रयास किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं