अराजक तत्वों ने कांग्रेस के नेताओं की गाड़ियों में की तोड़फोड़ (Shri Ramjanki Times)
Shri Ramjanki Times
घटना का पूरा विवरण
रविवार की रात करीब 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के बाद केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे कि तभी कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों पर स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। वाहनों के शीशे तोड़ डाले और वाहनों को क्षति ग्रस्त कर दिया। गाड़ियों में मौजूद ड्राईवरों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है तीन लोग घायल की सूचना है।
घटना के लिए कांग्रेस का भाजपा पर आरोप
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह का कहना है कि ये सभी हमलावर भाजपा के गुंडे है, जिन्होंने घटना को अंजाम दे कर निकल गए। आसपास के लोगों की माने तो हमलावर हाथों में लोहे की राड और डंडे लिए थे। जिन्होंने कांग्रेस के वाहनों के साथ साथ रिहाइशी मकानों के सामने खड़े वाहनों पर भी हमला किया और तोड़फोड़ की I
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कार्पियो से आए अराजक तत्वों के हमले की जानकारी जब अंदर मौजूद कांग्रेसियों को हुई तो जब बाहर आए तो उन्हें खदेड़ा ।
FIR हुई दर्ज
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को भी कांग्रेसियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा । मौके पर कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी भारी बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने बताया कि सद्दाम हुसैन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है । जांच करने के बाद जो भी दोषी पाए जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस पर कांग्रेस ने लगाया गम्भीर आरोप, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहना है कि घटना पुलिस की देखरेख में अंजाम दिया गया है। पार्टी मामले को लेकर चुनाव आयोग तक जाएगी। पुलिस अधीक्षक के सह पर इस तरह के कार्य किया जा रहा है ।
बताते चलें कि विगत 29 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर मारपीट की घटना हुई थी इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई जिससे बीती रात एक बार फिर अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं