Breaking News

टेनरी पर कब्जे को लेकर हुए बवाल में सपा विधायक के बेटे समेत 12 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

कानपुर। जाजमऊ में टेनरी पर कब्जे को लेकर बुधवार रात दो पक्षों में लाठी डंडे चलने और पथराव होने से तनाव की स्थिति बनने के बाद पुलिस ने सपा विधायक हसन रूमी के बेटे समेत 12 नामजद लोगों और 40 -50 अज्ञात उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है और तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स समेत आरआरएफ की तैनात की गई है।



कानपुर के जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी को लेकर शहनाज जहां और उनके भतीजे आमिर के बीच कब्जे का विवाद चल रहा है। बुधवार रात टेनरी में ताला लगाने को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने और पथराव होने से तनाव के हालात बन गए थे। सूचना पर पहुंची कैंट सर्किल की फोर्स के सामने भी जमकर उत्पात मचाते हुए खुलेआम असलहे लहराए गए। मध्यस्थता करने पहुंचे सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के बेटे कामरान और भाई फुरकान समेत 10-12 लोग घायल भी हुए थे। करीब एक घंटे तक बवाल के बाद पीएसी पहुंची तब उत्पाती भाग गए थे। पुलिस ने महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था।

चौकी प्रभारी जाजमऊ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें सपा विधायक के बेटे कामरान आमिर शहनाज जहां मुशर्रफ नौशाद शादाब, हारिस सोनू और मोहम्मद असहर समेत 12 लोग नामजद किए गए हैं। इसके अलावा 40 से 50 अज्ञात शामिल है। इनपर मारपीट, तोड़फोड़ समेत 7 सीएलए की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने  कई आरोपितों की गिरफ्तारी भी की है। अभी गिरफ्तार आराेपितों के नाम सामने नहीं आए हैं।

पारिवारिक विवाद बना कारण

पुलिस के मुताबिक,टेनरी मालिक नौशाद की मौत के बाद उनकी पत्नी शहनाज टेनरी देख रही थी। मगर उन्होंने अपने भतीजे मोहम्मद आमिर और मोहम्मद नासिर को टेनरी किराए पर चलाने के लिए दे दी थी। जब टेनरी का काम अच्छा चलना लगा तब शहनाज ने उसे अपने भाई और भांजों को टेनरी सौंपने का निर्णय लिया। इसपर उनके भतीजों को आपत्ति थी। लिहाजा दोनों का मामला हाईकोर्ट पहुंचा। जहां पर इसकी सुनवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं