Breaking News

प्रशासन का चला बुलडोजर फातिमा नर्सिंग होम गिराया गया


श्री रामजानकी टाइम्स/
अनुज शुक्ला 

 उन्नाव।  उन्नाव का लूखेडा स्थित तालाब की भूमि संख्या 150 पर सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य डा0शकील ने लगभग 10 वर्ष पहले अवैध रूप से तीन मंजिला फातिमा नर्सिंगहोम बना लिया था । जिसका वाद तहसीलदार के न्यायलय मे चल रहा था ।

 बीते 25मार्च को न्यायालय ने डा0 शकील को बेदखली का आदेश देते हुए अवैध कब्जा खाली कराने का आदेश दिया था जिसकी नोटिस भी डा0शकील को दी गयी लेकिन उसके बाद भी कब्जा खाली ना करने पर सोमवार को दोपहर 2 बजे एसडीएम दयाशंकर पाठक ,तहसीलदार विराग करवरिया, सीओ पंकज सिंह और सर्किल के तीनो थानो का फोर्स लेकर अवैध कब्जा ढहाने पहुचे । बुलडोजर लगाकर अवैध नर्सिंगहोम को ढहाया दिया गया । तहसीलदार के अनुसार कब्जा मुक्त कराई गयी 130 वर्ग मीटर की सरकारी कीमत लगभग 5लाख है जबकि मार्केट कीमत 50 लाख से अधिक है ।

इससे पहले भी तहसीलदार प्रशासन ने कालूखेडा मे ही चारागाह की लगभग 6करोड़ की भूमि को भी बुलडोजर चलाकर खाली कराया था । प्रशासन की लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों मे दहशत व्याप्त है ।

इस सम्बन्ध मे एसडीएम दयाशंकर पाठक ने बताया न्यायलय के आदेश के अनुसार अवैध कब्जा खाली कराया गया है ।   

कोई टिप्पणी नहीं