पंचायत भवन में लटक रहा है ताला
श्री रामजानकी टाइम्स/पंकज त्रिवेदी
सुमेरपुर उनाव। सुमेरपुर उन्नाव ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नरी खेड़ा में बने मिनी सचिवालय में पड़ा है ताला सवाल यह है जिम्मेदार अपना-अपना झाड़ रहे हैं पल्ला अब गांव के निवासियों को कहना है जब से मिनी सचिवालय सरकार द्वारा बनवाया गया है तब से कभी नहीं खुलता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कोई अधिकारी की सूचना मिल जाती है तो कुछ घंटे के लिए खोल कर बैठ जाते हैं वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुविधा में पलीता लगाते नजर आ रहे हैं कर्मचारी, जबकि बात यही नहीं खतम होती जब श्री रामजानकी टाइम्स की टीम ग्राम सभा में बने सचिवालय में सत्य को जानने के लिए पहुंची|
तो ग्राम प्रधान से फोन से बातचीत की तो ग्राम प्रधान ने बताया कि हम निजी कार्य से बाहर हैं मिनी सचिवालय खुला होगा जबकि असत्य पाया गया और पंचायत सहायक भी नहीं मौजूद जबकि इसके अलावा और भी कर्मचारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो कर्मचारियों ने बताया जिसको काम होता है वह स्वयं चलकर ब्लॉक में करवा लेता है, यहां आने की जरूरत क्या है।
अब देखने वाली यह बात होगी कि आखिर सरकार के द्वारा चलाई गई योजना को शोपीस ही बनाकर रखेंगे या फिर कर्मचारी ध्यान भी देंगे।
प्रदेश के मुखिया की योजनाओं में लगा रहे हैं पलीता जिम्मेदार मौन
कोई टिप्पणी नहीं