Breaking News

बच्चों की गर्दन पर बांका लगाकर घर में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की लूट

सीओ,इंस्पेक्टर के साथ फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर की जांच पड़ताल

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर गांव में गुरुवार भोर पहर एक घर में तीन लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया। बच्चों की गर्दन पर बांका लगाकर लूटपाट की और घर में मौजूद सास-बहू से जमकर मारपीट की। इसके बाद बहू को बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर व सास को अचेत अवस्था में छोड़कर तीनों लुटेरे मेन गेट को बाहर से बंद करके भाग निकले। वारदात के वक्त घर में कोई पुरुष नहीं था। सुबह घटना की जानकारी पर सीओ,इंस्पेक्टर के साथ फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।



वीरपुर निवासी वीरेंद्र सोनी ने बताया कि वह परिवार समेत कानपुर में रहते हैं और शहर में ही शिक्षक हैं। बड़े भाई राजेंद्र मिर्जापुर में परिवार के साथ रहते हैं। गांव वीरपुर में उनका छोटा भाई धर्मेंद्र,पत्नी दीपू,पांच साल का बेटा वैभव और तीन साल की बेटी शाम्या व मां उर्मिला के साथ रहता है। पिता गुलाब चंद्र का देहांत हो चुका है। धर्मेंद्र पीएनसी कंपनी में एक मशीन ऑपरेटर हैं। एक हफ्ते पहले वह काम से पीलीभीत गए हुए हैं। गुरुवार भोर पहर करीब ढाई बजे तीन बदमाश घर के पीछे प्लाट की बाउंड्री के सहारे छत पर चढ़े और खुले आंगन के जरिए घर में अंदर दाखिल हो गए।

बच्चों के कपड़ों को ही अपने चेहरे पर लपेटा 

बदमाशों ने आंगन में फैले बच्चों के कपड़ों को ही अपने चेहरे पर लपेट लिया। इसके बाद वह कमरे में खुले रोशनदान के जरिए अंदर घुस गए। खटपट सुनकर दीपू जागी को बदमाशों ने उसके हाथ पैर में टेप लपेट दिया और वहीं पड़े कपड़ों से उसे बांध दिया। वहीं,आहट सुनकर उर्मिला भी अपने कमरे से निकलीं। इस पर एक बदमाश ने उनका सिर पकड़ जमीन में लगा दिया और दोनों महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। वे लाकर और बक्सों की चाभी की मांग कर रहे थे।

तीन साल की मासूम के गर्दन में लगाया बांका 

चाभी न मिलने पर एक बदमाश ने तीन साल की शाम्या को उठाया और वहीं रखा बांका उसकी गर्दन में लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्हें उर्मिला के बिस्तरों से उनकी पर्स में चाभियां मिल गईं। इसके बाद उन्होंने दीपू के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंद कर दिया। दीपू का मोबाइल वहीं ईंट से कुचल दिया और उर्मिला का मोबाइल अपने पास रख लिया। बक्सों और अलमारी का लाकर खोलकर रखे तीनों बहुओं के जेवर लूट लिए। घर में रखी नगदी भी पार कर दी। इसके बाद तीनों मेन गेट से बाहर निकले और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

वीरेेंद ने बताया कि उनको कानपुर में जमीन खरीदनी थी, जिसके लिए घर पर एक लाख 95 हजार रुपये रखे थे। लुटेरे वे रुपये और बैंक की पासबुक और रजिस्ट्री के दस्तावेज उठा ले गए। उन्होंने बताया कि लूटे गए जेवरों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

रात में ही पड़ोसियों को जगाया

ढाई बजे लुटेरे घर में घुसे थे और साढ़े तीन बजे निकल गए। लुटेरों के जाने के बाद उर्मिला ने किसी तरह बहू दीपू को खोला। इसके बाद दोनों बड़ी हिम्मत करके छत पर गईं और जिस रास्ते से लुटेरे आए थे वहीं,से उतरकर पड़ोसी के घर गईं। वहां से उन्होंने अपने वीरेंद्र और धीरेंद्र को फोन कर लूट की जानकारी थी।

लूट के दौरान लुटेरों ने घर में रखी फ्रिज से बोतल निकालकर पानी भी पिया था। सुबह जानकारी होने पर सीओ सुशील कुमार दुबे, थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी। फोरेंसिक टीम को फ्रिज के गेट पर कुछ उंगलियों के निशान मिले हैं। टीम ने सैंपल इकट्ठे किए हैं। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। जल्द घटना का आवरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं