Breaking News

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के उपयोगार्थ सामग्री भेंट कर ढांढस बंधाया

Shri Ramjanki Times/Anuj Shukla

Asoha Unnao.: कोविड 19 महामारी में अनाथ हुए कृष्णा पाण्डेय पुत्र स्व. अनूप पाण्डेय निवासी ग्राम डलाखेड़ा मजरा कांथा और अमन पुत्र स्व प्रेम कुमार ग्राम ममरेजपुर पनहन के घर जाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा व पुरवा शिवेष कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का प्रमाण पत्र और बच्चों के उपयोगार्थ सामग्री भेंट कर बच्चे को ढांढस बंधाया।


उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अथवा दोनों की कोविड-19 महामारी में संक्रमण से मृत्यु हो गई है तथा इन बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था हेतु उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित की गई है, उक्त योजना के अंतर्गत जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों को ₹4000 प्रति माह की दर से धन राशि प्रदान की जानी है, इसके अतिरिक्त कक्षा 9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को लैपटॉप/टेबलेट एवं बालिकाओं को विवाह के समय 101000/- रुपए की एक मुश्त धनराशि प्रदान किए जाने का प्राविधान है। उक्त योजना के अंतर्गत नवीन 32 बच्चों को लाभान्वित किए जाने हेतु डी0टी0एफ0 द्वारा संस्तुति प्रदान की गई है। इस सूची में विकास खण्ड असोहा और पुरवा से एक एक बच्चा चयनित हुआ है।


खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक-असोहा के अध्यक्ष संदीप द्विवेदी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन ‌मौर्य भी बच्चों के घर जाकर परिवार से भेंट कर ढ़ाढस बंधाया।

बीआरसी असोहा में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिवेष कुमार सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक-असोहा अध्यक्ष संदीप द्विवेदी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरन ‌मौर्य और बीआरसी के समस्त स्टाफ सी एम पाण्डेय, उमेश सिंह प्रवेश कुमार प्रदीप कुमार शरद कुमार, दीपक शर्मा  ने पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं