मंत्री को अश्लील मैसेज कर पुलिस के जाल में फंसा लाखों की ठगी करने वाला शातिर
Shri Ramjanki Times/ (Abhishek Dwivedi)
कानपुर। कानपुर आउटर पुलिस को लाखों की ठगी करने वाला शातिर विष्णु बाबू दिवाकर ढूंढे नहीं मिल रहा था। उधर, हमीरपुर जिले की पुलिस ने मंत्री को अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उसे दो दिन में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि कानपुर आउटर पुलिस जानकारी से इंकार कर रही है। अब जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।
शातिर ठग विष्णु बाबू दिवाकर पर आरोप है कि उसने भाजपा की एक महिला नेत्री को अश्लील मैसेज भेज दिया था। मामले में मंत्री की ओर से एफआईआर दर्ज करके हमीरपुर जिले की पुलिस आरोपी विष्णु बाबू दिवाकर की तलाश में जुटी थी। शातिर की तलाश में जुटी हमीरपुर पुलिस की सर्विलांस टीम को दो दिन पहले विष्णु बाबू की लोकेशन मूसानगर मिली,लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तो मोबाइल बंद हो गया। मंगलवार को दोबारा फोन ऑन हुआ और लोकेशन बरीपाल स्थित एक मंदिर की मिली। पुलिस की टीम तत्काल वहां पहुंची और विष्णु को दबोच लिया। इसके बाद हमीरपुर पुलिस ने मामले की जानकारी कानपुर आउटर पुलिस से भी साझा की है।
लाखों ठगी कर फरार चल रहा था शातिर
संघ का बड़ा पदाधिकारी बनकर मेरठ की भाजपा नेत्री से विष्णुबाबू ने 50 लाख रुपए की ठगी की थी। भाजपा नेत्री ने उसके खिलाफ जुलाई 2021 में सचेंडी थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सचेंडी थाने में उसके खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की एक दर्जन से अधिक शिकायतें पहुंची थी। किसी को नौकरी तो किसी को संघ व भाजपा में पदाधिकारी बनवाने का झांसा देकर मोटी रकम ठगी थी। कुछ को तो विधानसभा टिकट और करोड़ों का ठेका दिलाने का झांसा देकर ठगा था। सचेंडी पुलिस ने जांच शुरू तब पता चला कि उसके खिलाफ पूर्व में भी ठगी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
सवालों के घेरे में कानपुर आउटर पुलिस
हमीरपुर पुलिस की टीम ने बहुत कम समय में आरोपी को दबोच लिया। जब कानपुर आउटर पुलिस की लिखा-पढ़ी के मुताबिक विष्णु पिछले साल जुलाई से फरार है। कुर्की नोटिस तक उसके घर पर चस्पा हो चुका है। लेकिन,सचेंडी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। हमीरपुर पुलिस ने आसानी से दबोच लिया। हमीरपुर पुलिस के सर्विलांस प्रभारी विनोद राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूछताछ पूरी करके बड़ा खुलासा करेगी और आरोपी को जेल भेजेगी।
कोई टिप्पणी नहीं