#Unnao_News : मतदान के बाद सरकारी दफ्तरों में रहा सन्नाटा
श्री रामजानकी टाइम्स/संतोष अवस्थी
उन्नाव। चुनावी शोर थम गया। करीब डेढ़ महीने की आपाधापी के बाद चुनावी कार्यालयों में कहीं खामोशी तो कहीं समीक्षाओं का दौर चला। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से खत्म होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में दूसरे दिन सन्नाटा नजर आया। कलक्ट्रेट से लेकर विकास भवन कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी गुरुवार को देर से पहुंचे।
कलक्ट्रेट स्थित चुनाव कार्यालय में अफसरों और बाबुओं ने चुनाव संबंधी कागजातों व आंकड़ों को दुरुस्त किया। डीएम व एसपी अपने कार्यालय में बैठे, मगर कोई भी फरियादी नहीं पहुंचा। कुछ ऐसा ही आलम विकास भवन के दफ्तर में भी नजर आया। कई दफ्तरों में तो पटलों पर बाबू ही नहीं नजर आए। उधर, कांशीराम कॉलोनी स्थित तहसील में एसडीएम व तहसीलदार कुछ देर के लिए कार्यालय आए। बाद में जिला मुख्यालय चले गए। उप निबंधक कार्यालय में भी सन्नाटे का आलम रहा।
चुनाव की वजह से ज्यादातर सभी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़े हुए थे। चुनाव के बाद गुरुवार को अधिकारी व कर्मी अपने अपने दफ्तर में दिखाई दिए। मगर अधिकतर में कर्मी भी नदारद रहे। कार्यालयों में जो भी कर्मी नजर आए वह अपने पुराने कामकाज को निपटाने में जुटे दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं