भोजपुर में भीषण अग्निकांड में दर्जनों आशियाना जलकर राख (Shri Ramjanki Times)
Shri Ramjanki Times
सुखपुरा/बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोजपुर गांव में गुरुवार को दोपहर मे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से दर्जनों परिवारों के आशियाने आंखों के सामने देखते ही देखते उजड़ गए। एक सप्ताह से तेज गति से चल रहे पछुआ हवा मे दोपहरी मे घर के लोग इधर उधर काम करने चले गये थे। ठीक उसी समय पिन्टू राजभर के मड़ई मे आग की लपटें निकलने गली।देखते ही देखते आग विकराल रुप धारण कर पूरब दिशा की तरफ बढ़ने लगी और देखते ही देखते दर्जनों घरों को अपने आगोश में ले लिया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बाद में पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच कर आग को पुरी तरह से बुझाया।इस अगलगी में घर गृहस्थी के सारे सामान सहित कपड़े,चारपाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसमे सबसे ज्यादा पिंटू राजभर,मंटू राजभर, सुशीला, शंकर राजभर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। इसमें पिंटू राजभर का परिवार कहीं अन्यत्र गया था। घर में कोई सदस्य के न होने के कारण उनके घर में रखा मोटर साइकिल सहित समान अन्य सामान जलकर राख हो गया वहीं सुभाष राजभर , छोटेलाल पासवान,मनू पासवान आदि की भी झोपड़ी जल कर राख हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह,क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने पहुंचकर कर पीड़ित परिजनो से मिल कर हालचाल जाना। विधायक केतकी सिंह ने कोटेदार व सप्लाई इंस्पेक्टर से बात कर तत्काल पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न मुहैया करवाया तथा क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से बात कर मुआवजे के लिए एसडीएम बांसडीह को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देश दिये। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बचन राम व मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने पीड़ित परिवार को आशियाना के लिख तत्काल तिरपाल वितरित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं