Breaking News

अपने हाथ अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चलेगा काम, खम्बे पर चढ़कर तार तो जोड़ना ही पड़ेगा...

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता बिजली विभाग
व्यवस्था के नाम पर सिर्फ हीलाहवाली, 
अपने हाथ अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चलेगा काम, खम्बे पर चढ़कर तार तो जोड़ना ही पड़ेगा...

श्री रामजानकी टाइम्स

बिन्दकी फतेहपुर। बिजली विभाग की कार्यशैली तो योगी सरकार के मानो खिलाफ हो गई है। जब सरकार के मंत्री तक विभाग की हरकतों पर धरने में बैठने को मजबूर हो जाएं तो आम आदमी का क्या होगा। किसी ने भी आवाज उठाई तो उसके खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू कर देते हैं। लेकिन अपनी व्यवस्थाओं को कभी भी सही नहीं करते। हद हो गई बिन्दकी के बिजली विभाग की। 



अधिकारी से लगाकर कर्मचारी तक सब अपने आप को प्रधानमंत्री समझ बैठे हैं। लेकिन उनके विभाग के मंत्री ने तभी कहा है कि दिल्ली तक भी जाओगे तो भी कोई नहीं बचा पाएगा। लेकिन इन गैरजिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता। उपभोक्ताओं की लम्बी कतार है सिर्फ खम्बे से लाइट न आने की उसके बाद भी विभाग की तरफ से कोई कर्मचारी सही करने को तैयार नहीं है क्योंकि उनको खम्बे में चढ़ने के लिए मोटी रकम जो चाहिए। 


विभाग के अधिकारी इस पर अपना मुंह बंद रखते हैं। ऐसे में गरीब जनता कैसे सरकार की योजनाओं का लाभ ले। हर घर में कनेक्शन तो हो गया। विभाग का मीटर भी लग गया। लेकिन जब लाइट ही महीने में चार दिन घर को रोशन करेगी तो काहे की सुन्दर व्यवस्था। विभाग अपनी नाकामी पर ध्यान दे, विभाग को दुरुस्त करने से पहले उन उपभोक्ताओं की समस्या पर ध्यान दे जो सरकारी रजिस्टर में शिकायत लिखवा रहे हैं। 


कहीं विभाग के माननीय मंत्री जी की  नजर पड़ गयी तो बिन्दकी के बिजली विभाग स्वयं अपनी ही करतूतो से रोशन हो जाएगा। जनता तो अब सरकार के भरोसे बैठी हैं क्योंकि वोट भी तो उसी को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं