Breaking News

पुरवा में बुखार को लेकर टीम एलर्ट, SDM ने लिया जायजा

श्री रामजानकी टाइम्स

पुरवा-(उन्नाव)। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने नगर में चल रहे टीकाकरण अभियान व बुखार और दानों से ग्रसित चल रहे बच्चों का जायजा लिया। दलीगढी में।बुखार व दाने के प्रकोप के चलते ही चार दिन पूर्व दो चचेरे भाइयों की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया था। जहां रविवार को 12 टीमे लगाकर दलीगढी समेत 11 मोहल्लों में 862 घरो का सर्वे कराया गया है। वहीं 40 बच्चों का टीकाकरण हुआ। जब कि सात बच्चे बुखार व दाने से ग्रसित मिले जिसमे तीन जिला अस्पताल रेफर किए गये।जिन्हे बिटामिन ए की दवा पिलाते हुए दवाए दी गई है।
                 
   
    
        बताते चलें कि नगर के मोहल्ला वजीरगंज तथा दलीगढी में बुखार व दानों से ग्रसित बच्चे मिले जिसमे दलीगढी के तीन बच्चों एहतिशाम व कामिल व अनाबिया की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया जहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे भी मृत परिवार के घर पहुंच कर संवेदना जताई थी। फिर मोहल्ले में लगे कैम्प में जाकर निरीक्षण करते हुए अभिलेख जांचे और टीकाकरण करने के लिए विभाग को निर्देश दिया था। जब से लगातार सर्वे तथा टीकाकरण कार्य जारी हैं। और रविवार को मियाटोला, राजाबाजार, तोपखाना, जोतपुर, टेढी हटिया, कस्टोलवा, पीरजादीगढी, शीतलगंज, पीराशाह, दुर्गापुर, में 862 घरों का सर्वे ए.एन.एम शिखा, सोनी, अल्का, श्याम कुमार तथा आशाओ ने किया।वही टीकाकरण करने वाली टीम ने मियाटोला, मसवानी दलीगढ़ी में 40 बच्चों का टीकाकरण किया। जहां सीएचसी प्रभारी डां दिनेश कुमार व बीसीपीएम इसहाक अली तथा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक शिवाकांत तिवारी व चिकित्सक अनुराग सिंह व डा विनीत प्रताप सिंह व ए.एन.एम कुसुम द्विवेदी, नेत्र सहायक उपासना द्विवेदी ने जांच की तो बुखार व दाने से फैज खान उम्र 10 वर्ष, जीनत उम्र 3 वर्ष, मो हसीम उम्र 8 वर्ष, ताहिज अली उम्र 8 वर्ष, शिदरा उम्र 4 वर्ष, मिले हैं। जिनको विटामिन ए, व पैरासीटामाल दिया गया। जहां चिकित्सक डॉ आदर्श सचान ने मों हसीन उम्र 8 वर्ष, फैजान उम्र 10 वर्ष, सैफ खान उम्र 11 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं सीएचसी प्रभारी डाक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सर्वे तथा टीकाकरण कराया गया हैं। जिसमें सात बच्चों के बुखार और दानो से ग्रसित पाए गये है। तीन बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं।वही एसडीएम अतुल कुमार ने दलीगढी में जाकर लोगो से मिलकर जानकारी प्राप्त कर एसडीएम अतुल कुमार ने कहा कि दवाए तथा टीकाकरण का कार्य चल रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं