एक ही परिवार के 06 बच्चों को बुखार
Shri Ramjanki Times
पुरवा-(उन्नाव)। बच्चों में बुखार दानो को लेकर जिले की टीम ने नगर के दो घरों में जाकर खून सैंपल लेते हुए रखरखाव व साफ सफाई से रहने को आगाह किया है। वहीं नगर के मोहल्ला वजीरगंज में एक ही परिवार में छ बच्चों को बुखार व दाने होने पर डिप्टी सीएमओ डां जे आर सिंह व डब्लू एच ओ की सर्विलास मेडिकल आफिसर डां श्वेतांशु ने पहुंचकर बीमार बच्चों का खून सैम्पल लिया तथा दवांए देते हुए साफ सफाई करने को बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार 9,10 दिम्बर को बुखार तथा शरीर में दानो का प्रकोप होने पर मोहल्ला वजीरगंज के एक ही परिवार में अलिशा उम्र 7 वर्ष, सादिया उम्र 5 वर्ष, ऊमेद 1/12, कौनेन उम्र 8 वर्ष तथा आर्शिया उम्र 5, वर्ष, अरबिया उम्र 3 वर्ष, ग्रसित होने पर परिजन 12 दिसम्बर को सीएचसी में चिकित्सक डा तपन गुप्ता द्वारा दवा दी गयी तब से उपचार जारी है।
साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जहां मंगलवार को जनपद से आई टीम ने वजीरगंज मोहल्ले में एक ही परिवार के 06 बच्चों को बुखार आने की जानकारी लेते हुए ब्लड सैम्पल लेकर बच्चों को विटामिन ए घोल व दवाए दी गई है। साथ ही दलीगढी मोहल्ले में 06 बच्चे बीमार चल रहें हैं जिनका उपचार चल रहा हैं। जिन्हे बुधवार को सीएचसी पर जांच के लिए बुलाया गया हैं।
चिकित्सक डा तपन गुप्ता ने कहा कि बच्चों के बुखार व दाने निकले थे। सोमवार को दिखाने लाए थे जिंहे दवाए दी गयीं है। उपचार जारी हैं। डिप्टी सीएमओ डां जे आर सिंह ने कहा कि बुखार व दाने जैसी बीमार पर चिकित्सकों को सर्तक रहने को कहा है। वजीरगंज मोहल्ले में एक ही परिवार में बच्चों के बुखार व दाने निकले थे जिनका ब्लड की जांच के लिए नमूना लिया है। साफ सफाई रहने को कहा गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं