Breaking News

यात्रियों को पड़ रहा जोखिम भरे रास्तों से गुजरना

Shri Ramjanki Times

पुरवा उन्नाव। दो मार्गो पर बने शारदा नहर पुल को तोड़कर नये पुल का काम खत्म हो गया। जहां नहर में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पाइप व सरिया डालकर वाहनों को निकलने का रास्ता बनाया। लेकिन सोमवार को नहरी पानी आने से पाइप के ऊपर पड़ी मिट्टी की कटान हो जाने से मिट्टी पानी में बहजाने से आवागमन बंद हो गया। और वाहन वापस लौट रहे हैं।

   



     पुरवा-अचलगंज तथा बीघापुर पुरवा पाटन रोड़ का निर्माण कराया गया। जहां शारदा नहर पर बने जर्जर  पुराने पुलो को तोड़ कर नये पुलों को निर्माण कराया गया था। वहीं आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नहर में सीमेंट पाइप डालकर आवागमन का संचालन हुआ था मगर रविवार की शाम पाइप के ऊपर पड़ी मिट्टी की कटान होने से मिट्टी बह गई। जिससे आवागमन ठप हो गया है। वहीं राहगीर इधर उधर से निकलने को मजबूर है। जहां वाहनो को लौटना पड़ रह है। आवागमन बाधित होने से राहगीर समय से पहले ही अपने गतब्य को निकल रहे हैं। राहगीर नहर के किनारे की पटरी से होकर बाइक व पैदल निकल रहे है। जब कि बड़े वाहनों के लिए घूम कर वापस लौट कर दूसरे रास्ते से जा रहें हैं। राहगीरो ने बताया कि आवागमन में काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। समुचित आवागमन न हो पाने से यात्रियों को जोखिम भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा हैं। बताते चलें कि पुरवा अचलगंज रोड़ पर निर्माणाधीन कम्पनी ने खिन्नी मोड़ के पास मिट्टी डालकर रास्ता बंद करने का बोर्ड लगा दिया। लेकिन लोग नहर के किनारे कच्ची पटरी से दो किलो मीटर कि दूरी पर शारदा नहर पुल पर   दलीगढी के पास से होकर गुजर रहे है। और पुरवा पाटन रोड़ चंदीगढी के पास शारदा नहर पर बने पुल को तोड कर अभी पुल के लिए सरिया लगाई   गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नहर में मिट्टी डालकर निकलने की व्यवस्था की गई मगर पानी आने से आवागमन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। बाइक सवार, पैदल राहगीर नहर की कच्ची पटरी से निकल रहे हैं। वहीं एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आर.डी अहिरवार से आवागमन में आई समस्या को लेकर वार्ता की गई है।बता दें कि एसडीएम मंगलवार को मौके पर जाकर व्यवस्था देखेगे।

कोई टिप्पणी नहीं