Breaking News

#Unnao_News : शिक्षको ने ठाना है जिले को नशामुक्त बनाना है


नशे के खिलाफ शिक्षक प्रदीप वर्मा लगातार मुहिम चलाकर लोगो को कर रहे जागरूक

Shri Ramjanki Times 

उन्नाव।  पुरवा जनपद उन्नाव में नशा मुक्ति की मुहिम जोरों से चल पड़ी है, शिक्षकों ने इस मुहिम से जुड़कर संकल्प कर लिया है कि जब तक उन्नाव नशामुक्त नहीं होता, हम रुकने वाले नहीं।

एआरपीआलोक अवस्थी ने कहा कि नशे से समाज और परिवारों का नैतिक पतन हो रहा है, सामाजिक कुकृत्य और चोरी जैसी हरकतें लगातार बढ़ रही हैं, आज का युवा वर्ग दिखावे और अपने शौक को पूरा करने के लिए नशे की गंदगी में समाता चला जा रहा है, बड़े शहरों में तो जैसे नशा करना ही नशा से बन गया है, बॉलीवुड के अधिकतर सितारे केवल तंबाकू,सिगरेट और शराब का प्रचार कर धनार्जन में लगे हुए हैं, बच्चे इन बातों का अनुकरण कर गर्त की ओर जा रहे हैं, 

इन्ही विषयों पर गम्भीर चिंतन और गहन विचारोपरान्त गत माह से प्रारम्भ, नशामुक्ति की मुहिम की शुरुआत शिक्षक प्रदीप वर्मा द्वारा की गई, जिसकी प्रशंसा जिलाधिकारी  व सदस्य विधान परिषद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी की गई है। 

सञ्जीव संखवार,अखिलेश शुक्ल SRG, आलोक अवस्थी, शैलेन्द्र पांडेय समाजसेवी, मदनगोपाल ,योगेश सिंह, प्रद्युम्न शिव दर्शन विद्या सागर,शिव प्रताप,अतुल साहू,  विकास गुप्ता, उमेश कनौजिया, कुलदीप शर्म, मनोज वर्मा व जनपद के शिक्षक साथियों ने इस मुहिम में जुड़कर इसे सफल बनाने का बीड़ा उठा लिया है। 

उन्नाव के पुरवा विकासखण्ड में निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण के दौरान में आलोक अवस्थी द्वारा इस मुहिम में सहयोग करते हुए, खण्डशिक्षा अधिकारी पुरवा शिवेश सिंह व सभी उपस्थित शिक्षकों ने शपथ ली कि "आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तेहेत एक प्रतिज्ञा लेते हैं की ना केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्की खुद को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसिलिए आओ मिलकर अपने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले। 

बीइओ ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए मुहिम को जनपद में आरम्भ करने हेतु शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि नशे का खात्मा होना ही चाहिए, भविष्य में उन्होंने प्रदीप वर्मा द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान को अपने हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त भी किया। 

शिक्षकों का उत्साह व मुहिम से जुड़ने हेतु समर्पण जोश से भरा हुआ रहा। शपथ ग्रहण के दौरान खण्डशिक्षा अधिकारी शिवेश सिंह ,आलोक अवस्थी,गौरव वर्मा,जय प्रकाश शर्मा, अमर कांत मिश्रा, प्रदीप सोनकर, दीपक पांडे ,राजे सिंह, निहारिका वर्मा व सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

.

कोई टिप्पणी नहीं