Breaking News

#Unnao_News : 54 वर्षों से श्री राम के जीवन का सजीव मंचन कर रहे है उतरौरा के ग्रामीण ।


Shri Ramjanki Times Anuj Shukla

उन्नाव, असोहा  क्षेत्र  के गांव उतरौरा में युवक सांस्कृतिक उत्थान समिति उतरौरा में सन 1968 में पहली बार गाँव के ही डॉ०पुतन लाल मिश्रा, व कौशल किशोर जो कि अध्यापक थे रवि शंकर मिश्रा एडवोकेट,श्री रत्न शंकर मिश्रा बैंक कर्मी,  ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की लीलाओं का सजीव  मंचन कर रामलीला की नींव डाली थी उतरौरा में होने वाली रामलीला 4  वर्ष पूर्व सिल्वर जुबली मना चुका है यहां की रामलीला गांव के ही पात्र अभिनय करते हैं 


रामलीला में अभिनय करने वाले दर्जनों  पात्र स्वर्ग सिधार गए हैं लेकिन स्थान लेने वालों की कमी नहीं है और तीसरी पीढ़ी के द्वारा लगातार अभिनय कर दर्शकों का मनमोहित करते आ रहे है  वर्तमान में उतरौरा की रामलीला में गांव के ही कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष बाजपेई जनक का अभिनय करते पार्थ राम का अभिषेक द्विवेदी लक्ष्मण का निलेश मेघनाथ, का मौर्य सुमन्त हनुमान का प्रदीप मिश्र दीपू भरत का पुष्कर दीक्षित रावण और जनक का अत्यंत सुंदर अभिनय करते हैं,वही भारत माता की सुंदर झाँकी लछमी बाजपेई,जया सिंह,कृतिका सिंह,ने निकाली यही नहीं यहां लीला में अभिनय कर रहे कलाकार  सरकारी नॉकरी मे विभिन्न पदों पर कार्य करते है ,कोई डाक्टर , तो कोई अध्यापक , तो कोई सी ए तो कोई लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत है । 

लीला देखने पहुंचे दर्जा प्राप्त मन्त्री स्याम जी त्रिपाठी भाजपा नेता संजय शुक्ल , उत्तम चंद्र लोधी , पूर्व विधायक उदय राज , ब्लॉक प्रमुख बीतेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील रावत सहित अन्य अतिथियों  ने मां जगत जननी जगदंबा की आरती की। 

इसके पश्चात लीला का शुभारंभ हुआ प्रथम सीन में दैत्यराज रक्तबीज देवी देवताओं की पूजा में विघ्न डालता है और अपनी पूजा करने के लिए भक्तों को विवश करता और देवी देवताओं की पूजा मैं लगी सामग्री तहस नहस करता था तब उसका वध करने मां काली ने उसके अत्याचार को समाप्त करने के लिए रक्तबीज दैत्य को स्वर्ग लोक भेज दिया तब देवताओं ने राहत की सांस ली इसके पश्चात विभीषण शरणागत और अंगद रावण का संवाद व इसके बाद लीला को विराम दे दिया गया उतरौरा में हो रही अद्भुत राम लीला को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग  देखने पहुंचते है। रामलीला पिछली 29 सितम्बर  से चल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं