Breaking News

#Unnao_News : अपर पुलिस महानिदेशक ने किया कोतवाली का निरीक्षण

Shri Ramjanki Times
उन्नाव। बृजभूषण अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना कोतवाली सदर आये। जहां एसपी दिनेश त्रिपाठी एवं शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 

थाना कोतवाली सदर पर आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग की गई तथा सभी से त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।  

    भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार में पैदल गश्त की गई। उसके उपरान्त मोहल्ला आदर्श नगर में गंधीनगर तिराहे के पास स्थित रामलीला ग्राउंड एवं मंच का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबन्ध में संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आदर्श नगर में ही अधिवक्ता बंधुओं द्वारा आयोजित रामलीला स्थल का भी निरीक्षण किया गया। 

तदोपरान्त जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए मोहल्ला ए0बी0 नगर में स्थित जामा मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर,  विक्रमाजीत सिंह क्षेत्राधिकारी पुरवा,  राज कुमार मिश्र प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव, राजेश पाठक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर एवं अखिलेश चन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं