Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत में नया मोड आया सामने

परिजनों ने विपक्षियों के ऊपर जान से मारने के लिए लगाया गंभीर आरोप 

Shri Ramjanki Times

रायबरेली (सरेनी )। आज से कुछ  दिन ही पूर्व ही दिनांक एक घटना सरेनी क्षेत्र मे सनसनी का विषय बनी हुई थी  जो सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुकरू मजरे कुटिया हेत माली का था जहाँ संदिग्ध कारणों से एक युवक का शव बबूल के पेड पर लटका मिला था जिसकी सूचना मिलते ही उस क्षेत्र में हडकंप मच गया था। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो तत्काल प्रभाव से पुलिस ने पहुचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया था। 




लेकिन जब इसकी सूचना मिडिया कर्मियों को लगी तो उनके द्वारा खबर कवर की गई तो परिजनों ने बताया की करवा चौथ के दिन जगदीश, सुखराम, रामबाबू , संगीता, रघुवर ने घर पर आकर लडाई की और यह धमकी देकर गया की कल सुबह का सूरज आपका केतराम $/0 रतिपाल नहीं देख पायेगा और यह बात हकीकत ही निकली सुबह बबूल के पेड पर युवक का शव लटका पाया गया। जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा लिखित में सरेनी कोतवाली में दी गई लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में असमर्थ है। साथ ही परिजनों ने यह कहा की अगर पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है तो हम परिवार सहित आत्म दाह भी करेंगे हमको किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए।


खीरो रिपोर्टर अंश प्रताप सिंह

कोई टिप्पणी नहीं