Breaking News

रायबरेली चैंपियंस लीग के तीसरे संस्करण का ट्रायल सर्वोदय नगर में कराया गया संपन्न

शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली चैंपियंस लीग के तीसरे संस्करण का ट्रायल सर्वोदय नगर में कराया गया संपन्न, ट्रायल में पूरे देश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग 

Shri Ramjanki Times

रायबरेली। श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित की जाने वाली रायबरेली चैंपियंस लीग के तीसरे संस्करण हेतु आज ट्रायल श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी सर्वोदय नगर रायबरेली में संपन्न कराया गया । ट्रायल में पूरे देश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए खूब पसीना बहाया । खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने का कार्य पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच मोहम्मद अयाज व नदीम सिद्दीकी ने किया । 




रायबरेली चैंपियंस लीग के आयोजक व श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी के प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट का तीसरा सत्र है, जो कि 6 नवंबर से 13 नवंबर के बीच पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट में 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस ट्रायल में चयनित हुए खिलाड़ी को टीमें नीलामी प्रक्रिया द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर दिन रविवार को अपनी टीम में शामिल करेंगे 



इस मौके पर टीम ओनर्स से मुशीर दबंग से मो० मुशीर, वेदांत वॉरियर्स से सुभाष महर्षि, भारत फाइटर्स से नितिन बजाज, मरीनर्स से गौरव सिंह, फ्यूचर कैपिटल से गौरव त्रिवेदी, सौरव सिंह परिहार, आर ए थंडर से राहुल सिंह, आशीष सिंह, विनीत सिंह, सौरभ सिंह भदोरिया सहित चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया  

             खीरो  रिपोर्टर अंश प्रताप सिंह

कोई टिप्पणी नहीं