Breaking News

हनुमत रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञकुंड में प्रकट की गई अग्नि

 Shri Ramjanki Times

Asoha Unnao. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरुणि मंथन के द्वारा हनुमत रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञकुंड में प्रकट की गई अग्नि ।


क्षेत्र के अजयपुर गांव स्थित पावन धाम कुटीबीर  मन्दिर पर चल रहे नव दिवसीय हनुमत रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन आरुणि मंथन द्वारा अयोध्या से आए यज्ञ आचार्य ने यज्ञ कुंड में अग्नि प्रकट की ,अग्नि प्रज्वलित होते ही वहां उपस्थित भक्तो ने यज्ञ पुरुष भगवान की जय जयकार की ।



वहीं चल रही राम कथा में बनारस से आए कथावाचक राघवाचार्य ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि , मोह सकल व्याधिन कर मूला अर्थात मोह , अशक्ती ,प्रेम , लगाव ही व्याधियों की जड है ,इससे सभी को बचना चाहिए । उन्होंने भागवत पुराण के कई प्रसंग सुनाए उन्होंने कहा कि भागवत सुनने मात्र से ही मानव कल्याण हो जाता है । जप , तप ,भजन ,कीर्तन ,ईश्वर प्राप्ति के साधन है ।



जब जब पृथ्वी पर अनाचार ,व्यभिचार  दुराचार  आदि बढ़ता है तब भगवान का अवतार होता है  ,ईश्वर उन्हीं अवतारों में मनुष्य का कल्याण करते है । वहीं रामकथा में पहुंचे सदस्य बाल आयोग उत्तर प्रदेश श्याम जी त्रिपाठी का आयोजक संजय शुक्ल द्वारा अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह दे के सम्मानित किया गया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कलियुग मे यदि धर्म का प्रचार प्रसार आप सभी  विद्वत जनों द्वारा ही हो रहा है ,आप लोगो द्वारा ही हम अपने वर्तमान और भविष्य दोनों पीढ़ियों को सीख मिल रही है । 


इस दौरान संदीप शुक्ल , सतीश मिश्र , वेद मिश्रा शंकर दयाल , बलराम तिवारी , प्रदीप मिश्र , अनूप नारायण अवस्थी , आदित्य दुबे,पवन पाण्डे,डब्ल्यू दिक्षित , अतुल श्रीवास्तव , फिरोज अहमद , नंद  किशोर, रितेश अवस्थी , सुनील कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं