जंगल में निकला अजगर, वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई
Shri Ramjanki Times/Anuj Shukla
Asoha Unnao. क्षेत्र के चंदनखेडा नाले के किनारे जंगलों मे क्षेत्र की महिलाए लकड़ी काटने गई थी वहीं झाड़ियों में अजगर को देख चीख कर भागी अगल बगल खेतो मे काम कर रहे वी जानवर चरा रहे लोग चीख सुन दौड़े महिलाओं ने बताया कि झाड़ियों मे बड़ा सा अजगर है उसका पेट फूला हुआ है शायद कुछ निगले पड़ा है ,
ग्रामीण वहा पहुंच देखे तो वहां लगभग पांच फीट का अजगर कुछ निगल कर पड़ा था ,ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान भगवान बख्श को सूचना पर पहुंचे प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में रेंजर विजेंदर सिंह , सेक्शन आफिसर हरिशंकर बीट प्रभारी अशोक कुमार व टीम के अन्य सदस्यों ने काफी मेहनत के बाद पकड़ के अपने साथ ले गए ।


कोई टिप्पणी नहीं