बाजे गाजे के साथ निकली नव दिवसीय हनुमत रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा
Shri Ramjanki Times/Anuj Shukla
Asoha Unnao. क्षेत्र के अजयपुर स्थित पावन धाम कुटीबीर बाबा मे सातवे नव दिवसीय हनुमत रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । उक्त कलश यात्रा कुटीबीर बाबा से चल कर असोहा स्थित डेहवा देवी मंदिर ,असोहा , नेवादा , इस्लाम नगर ,भाऊमऊ ,निमैचा , अजयपुर आदि गांवों से होते हुए सई नदी तट स्थित देवल मुनि आश्रम पहुंची ,अयोध्या से पधारे यज्ञ आचार्य विनोद आचार्य व अन्य वेद पाठी ब्राह्मणों ने वैदिक रीति रिवाज मंत्रोच्चार द्वारा कलश पूजन आदि करा कर जल भरवाया ।
उक्त कलश यात्रा में सैकड़ों चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर सवार हो हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । आयोजक भाजपा नेता संजय शुक्ल सभी का धन्यवाद देते हुए बताया कि आज से हनुमत रूद्र महायज्ञ व मानस वेदांत संत सम्मेलन का शुभारम्भ हो गया आप सभी लोग रोज दोपहर दो से पांच व शाम आठ बजे से ग्यारह बजे तक रामकथा एवम् भागवत कथा का रसास्वादन करने ज्यादा से ज्यादा संख्या में यज्ञ स्थल पर जरूर आए ।



कोई टिप्पणी नहीं