जमीनी विवाद से परेशान था बुजुर्ग थाने के चक्कर लगाते लगाते...हार्ट अटैक पड़ने से रास्ते में हुई बुजुर्ग की मौत
हार्ट अटैक पड़ने से रास्ते में हुई बुजुर्ग की मौत
विगत 5 वर्षों से बुजुर्ग का चल रहा था कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज
जमीनी विवाद से परेशान था बुजुर्ग थाने के चक्कर लगाते लगाते हताश हो चुका था बुजुर्ग
थाने में नहीं होती थी बुजुर्ग की सुनवाई
Shri Ramjanki Times/Ansh Pratap Singh
खीरों रायबरेली! दरअसल खीरों थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी अमरनाथ 50 वर्ष का गांव के ही नीरज देवी पत्नी रामशंकर से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर मृतक कई बार खीरों थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण मामले का निस्तारण नहीं हो पाया और बुधवार को फिर मृतक अपनी समस्या को लेकर सुबह थाने पहुंचा था और पहुंचने के बाद मृतक ने प्रार्थना पत्र दिया तत्पश्चात प्रार्थना पत्र देने के बाद मृतक वहां से निकला और आगे जाकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उपस्थित डॉक्टर राहुल घोष ने मृत घोषित कर दिया जब इस संबंध में लालगंज क्षेत्र अधिकारी से बात की गई तो बताया कि बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर थाने आया था और उसे हार्ट अटैक आ गया था जहां स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई काफी समय से पुलिस के पास फरियाद लेकर आ रहे अधेड़ के मामले में पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उसके मामले को हमेशा टालमटोल स्थानीय पुलिस करती रही,
फिलहाल इस पूरे मामले में रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रास्ते में अचानक रमेशचंद्र को हार्ट अटैक आ गया जो कि पूर्व से हार्ट अटैक के मरीज थे जिनका विगत 5 वर्षों से कानपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जिनके भाई अमरनाथ यादव द्वारा इलाज हेतु तत्काल सीएससी खीरों ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा रमेश को मृत घोषित कर दिया गया मृतक के भाई द्वारा प्राप्त सूचना पर खीरों पुलिस टीम द्वारा शव को पीएम की कार्रवाई करते हुए भेजा गया


कोई टिप्पणी नहीं