भरभराकर गिरी कच्ची दीवार : चारपाई पर सो रही दो मामूस बच्चियां मलबे में दबी
एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मदद का दिया आश्वासन
Shri Ramjanki Times
कानपुर। जिले में बारिश के चलते कई घर धराशायी हो गए। इसी कड़ी में देर रात लालपुर गांव में कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दो मासूम दब गए। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मासूम सहमी हुई है। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मासूम का इलाज सीएचसी में करवाने के लिए निर्देशित किया है।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव का है। गांव निवासी उमेश कुशवाहा मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है। घर पर पत्नी रामजनकी और तीन बेटियां हैं। बीती देर रात वह रोज की तरह खाना खाकर लेटे थे। पास की चारपाई पर बेटी क्षमा (5), सेजल (2) लेटी हुई थी।
देर रात अचानक तेज आवाज के साथ कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबा चारपाई पर आ गिरा। इससे दोनों मासूम मिट्टी के नीचे दबकर घायल हो गई। परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने पहुंचकर मिट्टी हटाकर मासूम को बाहर निकाला। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने क्षमा का पैर फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़ाया है। छोटी बेटी को चोट आई है। पैसे कम होने की वजह से वह अपनी बेटियों का इलाज कराने में असमर्थ है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। यदि परिवार मासूम का उपचार करवाने में सक्षम नहीं है तो वह मासूम का उपचार घाटमपुर सीएचसी में करवाएंगे। इसके लिए उन्होंने परिजनों से फोन पर बात करके आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं