सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
Shri Ramjanki Times
कानपुर। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा। शिव मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। इसके साथ ही बेल पत्र,दूध,फल आदि अर्पित कर भोले बाबा का पूजन किया।
सावन के तीसरे सोमवार को परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, नवाबगंज स्थित जागेश्वर, जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ, पीरोड के वनखंडेश्वर मंदिर के अलावा शिवराजपुर के खेरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए भोर पहर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आनंदेश्वर मंदिर में बेरीकेडिंग के बीच से महिला व पुरुष श्रद्धालु अलग- अलग लाइन से पूजन के लिए पहुंचे। यहां भी रविवार देर रात से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शहर के शिवालयों जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिव पूजन करके मनौतियां मानी और बेलपत्र धतूरा व दूध आदि अर्पित कर पूजन किया। इस दौरान इन सभी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जाती रही।
कोई टिप्पणी नहीं