हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी ने बैठक आहुत की
Shri Ramjanki Times
उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हर घर तिरंगा सहित आगामी अभियानों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें हर घर तिरंगा को लेकर भाजपा ने बनाई विस्तृत योजना बनी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार की अध्यक्षता मुख्य अथिति क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी कमलेश मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में प्रत्येक घर में कैसे तिरंगा लगे, तिरंगा यात्रा, मन की बात, प्रभात फेरी, महापुरुषों की मूर्तियों की स्वच्छता आदि अभियानों पर योजना प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिले के सभी 2656 बूथों पर 31 जुलाई को बूथ समिति के साथ मन की बात सुनते हुए हर घर तिरंगा अभियान की योजना बनानी है 9 अगस्त से 11 अगस्त तक अभियान का प्रचार प्रसार साथ ही तिरंगा यात्रा, 11 से 13 अगस्त विभिन्न राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरी निकालना, 13 से 15 अगस्त तिरंगा लगवाना आदि कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायकगण श्रीकांत कटियार, बृजेश रावत, आशुतोष शुक्ला, अनिल सिंह प्रदेश व क्षेत्र के जिले में निवास करने वाले पदाधिकारीगण व पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, प्रभानशंकर दीक्षित, हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक प्रवीण सिंह नूतन, महेश चंद्र दीक्षित, कृष्ण कुमार वर्मा जिला महामंत्री बिपिन मिश्रा, आशीष बाजपेई अटल, जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी राकेश कृष्ण साहू, जिला मंत्री राम नरेश सिंह सविता रावत मोर्चे के अध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजकगण, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षगण, जिला पंचायत सदस्यगण, सभासद, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं