राहत : विधायक के प्रयासों से शुरु हुई अल्ट्रासाउंड सेवा
Shri Ramjanki Times
सफीपुर, उन्नाव। क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर के प्रयासों से सफीपुर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हुई। विधायक के प्रयासों से सफीपुर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गई। सीएचसी अधीक्षक सफीपुर आर.के. वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव डा. सत्य प्रकाश के निर्देश पर डा. ललित कुमार की तैनाती प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। सम्बंधित मरीज़ों को सेवा का लाभ मिल सकेेगा।
इन्हीं प्रयासों से सीएमओ उन्नाव द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर डाक्टर ललित कुमार की तैनाती प्रत्येक बृहस्पतिवार को सीएचसी सफीपुर में कर दी गई अब से मरीज़ प्रत्येक बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ उठा पाएंगे। 28 जुलाई बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे डा. ललित कुमार द्वारा अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ सफीपुर नगर पंचायत के मोहल्ला बाबर अली खेड़ा निवासी अभिषेक गुप्ता की गर्भवती पत्नी स्नेहा गुप्ता का अल्ट्रासाउंड कर किया गया इसके उपरांत मरीजों में रिंकी पाल, रूपरानी का भी अल्ट्रासाउंड किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सचिन सिंह ने एसीएमओ डा. ललित कुमार के साथ मिलकर महत्ती भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं