दग रहे ओवरलोड ट्रांसफार्मर, व्यवस्था फ्यूज
शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में एक सप्ताह से दिक्क़ते अधिक, लगातार दो दिन फ़ुका ट्रांसफार्मर,लोगों में आक्रोश
उन्नाव। गांव का छोड़िए, शहर के अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो कर फूंकने लगे है। पारा 39 डिग्री के ऊपर पहुचने से बिजली ख़पत बढ़ी तो विभाग की तैयारियां लोगो को खूब झटका दे रही है। जिससे शहर में बिजली आपूर्ति बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। अब विभाग ने कुछ ऐसे भी ट्रांसफार्मर चिह्नित किए हैं, जिन पर निर्धारित क्षमता से दो गुना अधिक भार पाया गया है। ऐसे में ट्रांसफार्मरों और फीडर लाइनों की क्षमता वृद्धि के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कहा जा रहा है, कि अगर क्षमता वृद्धि नहीं की गई तो गर्मी के बचे महीनो में ट्रांसफार्मरों और फीडरों पर आग लगने की घटनाओं में वृद्धि के साथ ही बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है। बरहाल अब इसकी बानगी शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में देखने को मिल रही है। यहां मंगलवार और बुधवार रात भर बिजली नही रही। रविवार रात दस बजे गई बिजली सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे आई। इस बीच पानी को लेकर भी सुबह मारामारी मची रही। लोगों का कहना था कि यह व्यवस्था हर साल की है। कनेक्शन धारक अधिक और लोड़ कम है। जिसकी वजह से आग लगती रहती है। रविवार रात को भी ट्रांसफार्मर में जो आग लगी थी, वह भीषण थी। ईश्वर की कृपा रही की कोई हादसा नहीं हुआ।
➤ मई में 308 फूंके ट्रांसफार्मर-
मई माह में गर्मी ने अपने ताप के मान को बढ़ाया तो ट्रांसफार्मर भी फुकने, खराब होने शुरू हो गए। वर्कशॉप आकड़ो के मुताबिक मई महीने में तीन सौ आठ ट्रांसफार्मर पूरे जिले में फुके है। जब कि ओवरलोड़ हुए ट्रांसफार्मर की आंकड़े बाजी पर गौर करे तो वह पांच है। मई महीने में पावर कारपोरेशन को जो रिपोर्ट भेजी गई है। उनमें हसनगंज में तीन, बांगरमऊ, पुरवा में एक एक ट्रांसफार्मर ओवरलोड़ होना बताया गया है। जब कि धरातली हक़ीक़त कुछ अलग है। बरहाल, अप्रैल की अपेक्षा मई महीने में 46 ट्रांसफार्मर अधिक फुके है।
➤ रोस्टिंग से मतलब नही, फॉल्ट के नाम पर कटौती-
शहर में रोस्टिंग समय शून्य है। लेक़िन फिर भी बिजली लोगों को खूब झटका दे रही है। आदर्श नगर मोहल्ले में शुक्रवार से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था सोमवार तक न व्यवस्थित हो सकी। यहां ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी दो बजे बिजली दोबारा बाधित हो गई। जो 40 मिनट बाद आई। यह सिलसिला रात तक कई बार चला। बरहाल,यह तो उदाहारण मात्र है। इंद्रा नगर, एबी नगर, लोक नगर, शिव नगर, किला, छपियाना, शेखपुर मोहल्ले में भी बगैर रोस्टिंग अघोषित कटौती जारी है। लोगों का कहना है कि आपूर्ति बाधित होने पर विभागीय कर्मी फाल्ट होने की बात कहकर फ़ोन काट देते है। अगर विभागीय अधिकारियों ने गर्मी से पहले तैयारी पूरी कर ली होती तो यह स्थित न होती।
नम्बर गेम...
😑 24862 ट्रांसफार्मरों पर है उन्नाव जिले की बिजली आपूर्ति का बोझ,
😑 शहर में ट्रांसफार्मर 1850 से हो रही आपूर्ति,
😑 जिलेभर में अप्रैल माह में खराब हो गए 258 ट्रांसफार्मर,
😑 जिलेभर में मई माह में फ़ुके ट्रांसफार्मर-308
😑 मई माह में ओवरलोड़ ट्रांसफार्मर- 05
ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की जांच करने के लिए एसडीओ, जेई को निर्देशित कर हर माह रिपोर्ट मांगी जाती है। ताकि उन इलाकों को चिह्नित करने के साथ ही वजहों का भी पता चल सके। इसके अलावा ओवरलोडिंग से प्रभावित इलाकों में ट्रांसफार्मर और फीडरों की क्षमता वृद्धि के निर्देश भी दिए गए हैं। शहर के जिन इलाकों में रोजाना ट्रांसफार्मर जल रहे है, वहां सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट मांगकर व्यवस्था सही कराई जाएगी।-सुबोध कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता, उन्नाव।
कोई टिप्पणी नहीं