Breaking News

सहायक उप निदेशक ने असोहा के परिषदीय विद्यालयों की परखी मिड डे मील व्यवस्था

श्री रामजानकी टाइम्स/अनुज शुक्ला 

असोहा, उन्नाव। मिड डे मील प्राधिकरण की सहायक उप निदेशक रतन कीर्ति ने खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा विनय कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी हिलौली विश्वनाथ पाठक के साथ विकास खण्ड असोहा के प्राथमिक विद्यालय जबरेला,पहासा,सोहो और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मध्याह्न भोजन और कन्वर्जन कास्ट की समीक्षा के साथ बच्चों के शिक्षण अधिगम स्तर की जांच किया। 


उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बच्चों का शिक्षण अधिगम स्तर सामान्य से भी कम पाया गया, बच्चों को ठीक से हिन्दी पढ़ना और लिखना नहीं आ रहा था इस पर हिन्दी की शिक्षिका को फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय सोहो में एमडीएम की स्थिति सही नहीं थी खराब चावल  देख सहायक उप निदेशक का पारा चढ़ गया उन्होंने तुरंत कोटेदार को बुलाया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चावल बदल कर फोर्टीफाइड राइस ही विद्यालय भेजें और प्रधान शिक्षक नीती वर्मा को ब्रांडेड मशाला ही प्रयोग करने की नसीहत दी। प्राथमिक विद्यालय सोहो में स्थित संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय जबरेला में बच्चों को फर्स पर खाना खाते और रसोइयों को बिना एप्रेन पहने खाना परोसते हुए देख उप निदेशक रतन कीर्ति ने इंचार्ज शिक्षका मीनू सचान की क्लास ली और आगे से टाटपट्टी पर बैठा कर ही बच्चों को खाना खिलाने की नसीहत दी। बच्चों का शिक्षण अधिगम स्तर अच्छा था।निरीक्षण टीम के साथ रामकरन ‌मौर्य, उमेश गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं