24 बार तोड़ा रेड सिग्नल, ई-चालान नहीं भरे, गाड़ी जब्त
इंदौर। रेड लाइट तोडऱ आगे बढऩे वालों पर ई-चालान के जरिये कार्रवाई आसान हो गई है। मौके से रेड लाइट तोड़कर आगे बढऩे वालों को बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर में कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 3421 के चलाक के द्वारा 24 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया गया। लापरवाही कर यातायात विभाग ने कार्रवाई कर कार जब्त की। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन के निर्देशन में रेड लाइट का उल्लंघन कर आम लोगों का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैर जिम्मेदार वाहन चालकों से पूर्व से लम्बित सभी ई-चालानी की समय शुल्क राशि भी वसूली जा रही है।
ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई और लंबित ई-चालान की जानकारी पोस्टर बैनर के माध्यम से सार्वजनिक भी की गई है। चौराहों पर बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं और लोगों को सचेत किया जा रहा है कि यदि नियम का पालन नहीं किया तो अगला नंबर आपका हो सकता है। अब वाहन चलाने के दौरान फोन पर बात करने वालों के खिलाफ भी सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। उन्हें रोककर यातायात विभाग के द्वारा पूर्व में लंबित ई-चालान की जानकारी भी जुटाई जा रही है ओर समन शुल्क वसूला जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं