Breaking News

यह देश हिसाब से चलेगा,सरकार को हजारों करोड़ के घोटाले का देना होगा जवाब : राकेश टिकैत

गृह राज्य मंत्री के बेटे को मिली जमानत के खिलाफ दोबारा कोर्ट में अपील करेगा भाकियू 

Shri Ramjanki Times

कानपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने असउदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार से हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब पर जवाब लिया जाएगा। उन्होंने लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष को मिली जमानत के खिलाफ दोबारा कोर्ट में अपील करने का दावा किया है।


बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को कानपुर के घंटाघर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। साथ ही बन्नू साहब गुरुद्वारे के दर्शन करने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत के खिलाफ भाकियू कोर्ट में अपील करेगा। उन्होंने बताया कि जब सुनवाई चल रही थी,उस वक्त हमारी तरफ से नेट की समस्या के कारण आवाज कोर्ट तक नहीं पहुंच पाई। इसलिए अब हम अपील कर रहे हैं कि हमारी बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि अगर इतनी बड़ी घटना कर कोई व्यक्ति बाहर आ सकता है तो लोगों को यह भी देखना चाहिए कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए या कानून का पालन करने वाली सरकार चाहिए। वह अदालत का पूरा सम्मान करते है। इसलिए अब वह अपील करने जाएंगे। टिकैत ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 120बी के आरोपी है, हालांकि उन्होंने न तो सरेंडर किया है और न ही मंत्री पद छोड़ा है। ऐसा लगता है कि यह राजा महाराजाओं की सरकार है और हम उस दौर में हैं।

अब हिजाब नहीं बैंकों के हिसाब की बात होगी

राकेश टिकैत ने कहा कि अब हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब की बात है। यह देश हिसाब से चलेगा और सरकार को हजारों करोड़ के घोटाले का जवाब देना होगा। ओवैसी पर कहा कि वह बीजेपी की बी टीम हैं। बीजेपी और ओवैसी दिन में एक-दूसरे के खिलाफ बोलते हैं और रात में साथ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मतदाता को बंद स्कूल, अस्पताल, महंगाई, देश को मजदूर कॉलोनी बनाने के षडयंत्र जैसे मुद्दों पर वोट करना चाहिए। 



कोई टिप्पणी नहीं