माँ न बन पाने के गम में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
Shri Ramjanki Times
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के कुकरादेव गाँव में रविवार रात कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी अनुज कमल की भाभी आरती देवी ने माँ न बन पाने के गम में फांसी लगा जान दे दी। विवाहिता का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। सूचना पर मायके वालो ने पहुँच हंगामा किया तो पुलिस पति अभिषेक को पुछताछ के लिए थाने ले गयी। मायके वालो ने बिना किसी आरोप के मौत का कारण पता लगाने की तहरीर बिठूर थाने में दी है।
https://www.facebook.com/ramjankitimes/videos/694092675305588/
मृतका के देवर अनुज कमल ने बताया बड़ा भाई अभिषेक साफ्टवेयर इंजीनियर है कोविड के चलते नौकरी नही कर रहे है। अभिषेक की शादी साल 2015 में थाना शिवली के सरैया निवासी आरती देवी से हुई थी। शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी माँ बनने का सुख न मिल पाने से आरती तनाव में रहती थी।रात 10 बजे के करीब जब अभिषेक कमरे में पहुचा तो कमरा अंदर से बंद था आवाज लगाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो कमरे के पिछले हिस्से के दरवाजे की कुण्डी को अंदर की तरफ हाथ डालकर खोला तो आरती का शव छत के पंखे में दुप्पटे के सहारे लटका पाया।आनन फानन में परिजन मंधना स्थित रामा अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने जवाब दे दिया। पति अभिषेक के अनुसार कई जगह डाक्टरों से इलाज भी चल रहा था।
परिजनों के मुताबिक़ मृतका आरती खुद तो सन्तान का सुख न पा सकी लेकिन वह हमेशा अपने परिचतो और रिश्तेदारो के बच्चों के कपड़े खरीदने को लालायित रहती थी। हाल ही में एक रिश्तेदार के यहाँ बेटी हुई थी तो आरती पति अभिषेक के साथ कल्याणपुर नवजात बेटी के कपड़े खरीदने पहुची थी।
कोई टिप्पणी नहीं