Breaking News

#Unnao_News : विकास खंड के लोगो का पांच दिन के भीतर दूसरा डोज दिया जाएगा

 


श्री रामजानकी टाइम्स/अनुज शुक्ला

असोहा। आगामी विधान सभा के चुनाव को देखते हुए शासन कि मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना बीमारी के अंतर्गत लगने वाले दोनों टीके लगवा दिए जाए ताकि लोग कोरोना बीमारी से बच सके। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह एवम् चिकित्सा प्रभारी वी पी सिंह, ने शिक्षक, आशा बहू, आगनवाड़ी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी एवम् पंचायत सहायक की सयुक्त बैठक कर के दिशा निर्देश दिए।


बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश का पालन करते हुए पूरे विकास खंड की 67 ग्राम पंचायतों में रोज तेरह ग्राम पंचायतों मे टीका करण होगा लोगो की टीका कराने के लिए डोर टू डोर आशा बहू, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक प्रोत्साहित करेंगे, उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसमें एक ग्राम पंचायत अधिकारी व तीन पंचायत सहायक अप्रेट्रिंग करेंगे।  


चिकित्सा प्रभारी वी पी सिंह ने बताया कि विकास खंड में प्रथम डोज 97त्न लोगो को लग चुका है जो जिले मै सर्वप्रथम ब्लॉक है सेकेंड डोज भी 52त्न लग गया है इन पांच दिनों में छुटे हुए लोगो को प्रथम एवम् दूसरा दोनों डोज लगवाए जाएंगे। बैठक के दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी छोटे लाल, आराधना वर्मा, जगन्नाथ मिश्रा, ओम प्रकाश पटेल, प्रमोद सिंह  सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं