स्कूल में हुई बेइज्जती से आहत किशोरी ने की आत्महत्या
उन्नाव। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर अंतर्गत अन्तर्गत फीस न जमा होने पर स्कूल में हुई बेज्जती से आहत रोते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गयी। परिजन उसे होश में लाने के उपक्रम करते रहे इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका एक निजी विद्यालय में हाईस्कूल की क्षात्र थी। पिता ने स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सुशील कुमार अवस्थी ने बताया कि उसकी बेटी स्मृति अवस्थी एबी नगर स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियों के चलते वह बेटी की तीन माह की फीस नही जमा कर पाया। इसी सिलसिले में बेटी फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र देने कालेज गयी थी। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र लेने से इनकार करते हुए सार्वजनिक रूप से बेज्जत करते हुए उसे भगा दिया। इस अपमान से आहत बेटी रोते रोते घर पहुंची और बेहोश हो गयी। घर मे उसे पानी की छींटे डालने और हिलाने पर भी कोई प्रतिकिया न देख उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं