गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे बसे ग्रामीणों की बढ़ी चिंता की लकीरें
बीघापुर उन्नाव। गंगा का जल स्तर बढ़ने से होने वाली कटान से कटरी क्षेत्र के गांवों मे रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी है। जलस्तर बढ़ने से अब लगातार हो रही कटान से गंगा के किनारे जिन किसानों की खेती है सबसे ज्यादा नुकसान खेतो का हो रहा।तराई क्षेत्र के हालात यह हो गए है कि बड़ी तादाद में किसानों की जमीनें जैसे सीधे जल समाधि लेती जा रही है।
गंगा किनारे बसे कटरी के गांव गढेवा कर्मी शंभू का पुरवा धर्मपुर, दूली खेड़ा समेत दर्जनों गांव के किसानों के खेतों में तेजी से कटान होने लगी है। गंगा का जल स्तर तेजी से फिर बढ़ने से अब होने वाली कटान से अब दिन दूर नही लोगों का आवागमन भी प्रभावित होने की सम्भावना बढ़ गयी है। पानी बढ़ने से गांव गढेवा गांव की तरफ धारा का रुख गुरुवार को देखने को मिला ।जिस स्तर से गंगा का जलस्तर बढ़ने से जहां किसानो की सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीन कटान मे समाती जा रही है। जल स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो गढेवा गांव से कानपुर जाने वाले संपर्क मार्ग और उन्नाव कानपुर संपर्क मार्ग पर भी खतरे की जद में आ चुका है।जानकारी के मुताबिक गढ़ेवा गांव से कानपुर नगर की सीमा पर बने गंगा पुल का जलस्तर गुरुवार को लगभग 6 इंच ऊपर आ चुका है जिससे गढ़ेवा गांव की तरफ जलस्तर बढ़ना हुआ चालू एक पुलिया से दूसरी पुलिया की ओर अधिक मात्रा में पानी जाना शुरू हो चुका है। इस विषय में उप जिला अधिकारी अंकित शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया छेत्री लेखपाल आनंद सिंह की ड्यूटी मौके स्थल पर लगा दी गई है
कोई टिप्पणी नहीं