घर से बुलाकर ले गए और मारपीट करने के बाद कर दी युवक की हत्या
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में गांव बरुकी में एक युवक को घर से बुला शराब के ठेके पर ले जाकर मारपीट करते हुए युवक की हत्या कर दी। मृतक के पिता ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस हत्याकांड में कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
घर से ही ले गए थे अपने साथभोपा थाना के गांव बरुकी निवासी गंगा राम ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते बुधवार की शाम को उनका लड़का मोहित और अन्य परिजन घर पर मौजूद थे। तभी गांव का ही गगन व गजेन्द्र घर पर आए और उसके लड़के मोहित को घर से बुलाकर ले गये। जिसके बाद गांव के ही एक अन्य युवक राहुल ने घर आकर बताया कि मोहित की गादला के जंगल मे शराब के ठेके पर हत्या कर दी गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह हत्या गांव के ही गगन और गजेन्द्र ने की है। उनके साथ गांव का एक अन्य युवक भी शामिल था। इस सूचना के बाद स्वजन शराब के ठेके पर पहुंचे और बेटे की लाश को घर पर ले आए। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मोहित के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Vishal Jaiswal : Sri ramjanki Times

Sahi hai neta ji theekkah rahe hai
जवाब देंहटाएं