अब कार और बाइक का बीमा भी करेगा डाकिया
मीरजापुर। अभी तक आमजन के घरों तक डाक पहुंचाने वाला डाकिया अब लोगों की कार व बाइक का बीमा भी करेगा। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत इसकी शुरूआत 25 जून से कर दी गई है। इसमें आमजन बाइक व कार का जनरल इंश्योरेंस करा सकेंगे। यह सुविधा प्रत्येक डाकघर पर उपलब्ध कराई गई है।
इसमें खास बात यह है कि बीमा सुविधाएं पूरी तरह से पेपरलेस होंगी। बीमा पॉलिसी भी तत्काल उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए डाक विभाग ने बजाज आलियांज और टाटा जनरल इंश्योरेंस से टाइअप किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ब्रांच मैनेजर सौरभ सिंह ने बताया कि जनरल इंश्योरेंस सुविधा के प्रचार-प्रसार व इसका लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 44 डाकसेवकों की आइडी बनाई गई है। दो सौ डाकसेवकों की आइडी और बनाई जाएगी। वाहनों का बीमा कराने के लिए ग्राहक को किसी भी पोस्ट आफिस या पोस्टमैन को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड देना होगा। वह मोबाइल से फोटो लेकर इसे अपलोड कर देगा। साथ ही आखिरी पॉलिसी का नंबर भी देना होगा। बीमा प्रीमियम की राशि उपभोक्ता के खाते से डेबिट हो जाएगी। उपभोक्ता यदि लगातार तीन वर्ष के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे 25 फीसदी छूट भी मिलेगी।
डाक विभाग ने वाहनों का बीमा करने के लिए जनरल इंश्योरेंस करना शुरू किया है
डाक विभाग ने वाहनों का बीमा करने के लिए जनरल इंश्योरेंस करना शुरू किया है। इसमें ग्राहक को अधिक भटकना नहीं होगा। साथ ही पेपर वर्क भी नहीं करना होगा। सभी डाकघरों के साथ पोस्टमैन इस सुविधा को उपलब्ध करा रहे हैं। जल्द ही इस सुविधा का अच्छा रिस्पांस होगा।
Vishal Jaiswal : Sri ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं