Breaking News

बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर

बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र में इन दिनों बाइकर्स गिरोह का आतंक फैला हुआ है। एक के बाद एक बाइक सवार बदमाश बेखौफ होकर लोगों को लूट रहे हैं। बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने गांव बहावलपुर पर दो युवकों से नगदी, घड़ी व मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर फायर भी झोंका।

बुधवार रात करीब नौ बजे बहावलपुर गांव निवासी युवक सौरभ बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह फीना मार्ग से गांव के लिए चला तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद बदमाशों ने उससे मारपीट करते हुए एक हजार की नगदी, घड़ी व मोबाइल लूट लिया। यही नहीं बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी। वारदात के दौरान गांव का ही वासु भी चांदपुर से गांव की ओर जा रहा था।

बदमाशों ने उसे भी दबोच लिया। बदमाशों ने उस पर भी तमंचा तान दिया। उसने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उस पर फायर झोंक दिया। फायरिग में वह बाल-बाल बच गया। बदमाश उससे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। एसओ पंकज तोमर भी वहां पहुंचे और जांच-पड़ताल की। बता दें कि बहावलपुर विधायक कमलेश सैनी का गांव है। एसओ ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki times

कोई टिप्पणी नहीं