Breaking News

प्रधान प्रतिनिधि ने कि पहल कैंसर पीड़ित को दी सहयोग राशि

असोहा, उन्नाव  प्रधान के द्वारा किए गए कार्य की लोगो ने कि सराहना ।

क्षेत्र के मुक्तेमऊ ग्राम पंचायत के मजरे  छियाटिकुर गांव में शेर बहादुर कुशवाहा को कैंसर  हो गया था, जिनका इलाज पी जी आई मे चल रहा है । शेर बहादुर को पहले तो ढाई लाख की  रुपए की सहायता मुख्यमंत्री कोश से दिलवाई, जब  इलाज मे पैसा कम पड़ गया तो स्वयं आगे आकर  सहायता की, अभी।

शेरबहादुर के इलाज में पैसे की  और आवश्यकता है तो ग्रामीणों के सहयोग से रुपया इकठ्ठा कर रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शेर बहादुर के इलाज में जितना रुपया लगेगा मेरे गांव वासियों ने आश्वासन दिया कि पैसे की कमी होने नहीं दी जाएगी। आज फिर बीस हजार रुपए लोगो के सहयोग से लेकर परिजनों को  फिर से दी है। सहयोग देने वालो मे नागेंद्र सिंह, नवमीलाल, सुरेंद्र कुमार , सोनू रावत रहे।


Vishal Jaiswal : Sri ramjanki times


कोई टिप्पणी नहीं