अवैध खनन रोकने पहुंचे प्रधान के पति पर दबंगों ने चढ़ाई कार, हालत गंभीर
बाराबंकी। अवैध खनन करा रहे पूर्व प्रधान व उसके भतीजे ने प्रधान पति पर स्कार्पियो कार चढ़ा दी। इसमें वह मरणासन्न हो गए, जबकि आरोपित मौके से भाग गए। उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। प्रधान पति अवैध खनन की सूचना पर उसे रोकवाने गए थे। कोतवाली सतरिख के भिटौली मजरे जरुआ में बीते कई दिनों से रात में अवैध खनन कराया जा रहा था।
यह है घटना: परिवारजन के मुताबिक जिले के कोतवाली सतरिख के भिटौली मजरे जरुआ में बीते कई दिनों से रात में अवैध खनन हो रहा था। इसकी सूचना पर गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रधान प्रियंका यादव के पति बलराम यादव अवैध खनन रुकवाने पहुंच गए। आरोप है कि वहां खनन करा रहे पूर्व प्रधान पति प्रदीप यादव उर्फ लल्लू व उनके भतीजे शिवा यादव से उनकी कहासुनी हो गई। इस पर प्रदीप यादव व शिवा ने स्कार्पियों कार को उनकी ओर दौड़ा दी, जिससे बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए। बलराम के भाई रामधन ने बताया कि कार उनके कमर के हिस्से से गुजर गई जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल बलराम को परिवारजन जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अभी पीड़ति पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश भी चल रही है। कार चढ़ाई गई है अथवा अन्य कोई घटना जांच से स्पष्ट होगा। तहरीर पर मुकदमा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में खनन अधिकारी रनवीर कुमार सिंह ने बताया कि भिटौली मजरे जरुआ में खनन की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। अगर हो रहा था तो यह अवैध है, जांच कर विधिक कार्रवाई होगी।
Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं