Breaking News

बीजेपी का जागा दलित प्रेम अब लखनऊ में बनेगा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव  को लेकर बीजेपी अभी से बेहद गंभीर है। अगड़े से लेकर पिछड़े दलित-आदिवासी कोई भी तबका हो बीजेपी किसी भी बड़े वोट बैंक को अपनी तरफ रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी का दलित प्रेम जागा है और सरकार लखनऊ में करीब 50 करोड़ की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर  सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने जा रही। पहले भगवान राम की प्रतिमा अयोध्या में लगाने की घोषणा हुई फिर प्रयाग में निषाद राज की मूर्ति लगाने की घोषणा हुई। लक्ष्मण की मूर्ति लखनऊ में लगाने को लेकर मंथन चल रहा है और अब अंबेडकर की प्रतिमा लखनऊ में बनने वाले इस सेंटर में लगाई जाएगी। की इस प्रतिमा की ऊंचाई 25 फुट होगी।

इस प्रतिमा के साथ अंबेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण संकलनों को इसमें जगह दी जाएगी। संस्कृति विभाग डा.अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र में 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर , पिक्चर गैलेरी, म्यूजियम मीटिंग हाल और एक ऑफिस बनाया जाएगा। अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना और लैंडस्केपिंग के अलावा डॉरमेट्री, कैफेटेरिया, शौचालय, पाकिंर्ग और बाकी जनसुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना में 45.04 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सांस्कृतिक विभाग ने डॉ. अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए लखनऊ में दो से तीन एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। योगी कैबिनेट ने लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह के सामने खाली पड़ी मौजा भदेवा की 5493.52 वर्ग मीटर नजूल भूमि को डॉ.आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए संस्कृति विभाग को आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह जमीन सरकार के स्वामित्व में है। 

कोई टिप्पणी नहीं