धमांर्तरण मामले में तीन और गिरफ्तारियां, तीन धर्मगुरु भी यूपी एटीएस के निशाने पर
लखनऊ। यूपी एटीएस ने धमांर्तरण मामले में सोमवार को तीन और गिरफ्तारियां की हैं। सूबे के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि धमांर्तरण के लिए विदेशों से फंडिंग होती रहती है। 2010 से लेकर जून 2021 तक अब तक एक करोड़ 70 लाख रुपए खातों में आने की बात सामने आई है। इनमें से 50 लाख रुपए दुबई, कतर और अबू धाबी से जमा किए गए हैं।
इन खातों में कैश और चेक द्वारा रकम डाली गई है। प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार को एटीएस ने हरियाणा और दिल्ली से तीन गिरफ्तारियां की हैं। इनके नाम मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, इरफान शेख व राहुल भोला हैं। धमांर्तरण मामले में यूपी तीन धर्मगुरुओं की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। एटीएस इनकी कुंडली खंगाल रही है, ताकि धमांर्तरण के रहस्य से पर्दा हटाया जा सके।एटीएस की पड़ताल में सामने आया है कि ये तीनों 2019 में एनआरसी व सीएए विरोधी दंगों को भड़काने में भी शामिल रहे थे। इनमें से एक धर्मगुरू जेल भेजे जा चुके मोहम्मद उमर गौतम के संपर्क में भी रहा था। सुरक्षा एजेंसियां इन धर्म गुरुओं की कॉल डिटेल रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी आदि के जरिए इनके संपर्क में आये लोगों की डिटेल खंगाल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं