Breaking News

बिजनौर : दो पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, 11 घायल

बिजनौर। बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज पुल पर सोमवार देर रात दो पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। हादसे से काफी देर तक जाम की स्थिति रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है।

सोमवार आधी रात को दो पिकअप गाड़ी शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज पुल के गेट नंबर सात के सामने टकरा गई। हादसे में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना से चीख-पुकार मच गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई। कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि एक पिकअप में सवार लोग बाहर से काम कर चांदपुर क्षेत्र में लौट रहे थे। मृतक चांदपुर के गांव फीना निवासी सलीम पुत्र फरीद है।

घायलों में वसीम पुत्र फरीद, .इस्तकार पुत्र बब्लू, फरदीन पुत्र शराफत, नदीम पुत्र बन्दे हसन, मेहराज पुत्र घसीटा, शाकिर पुत्र इस्तकार, फुरकान पुत्र रफीक निवासीगण फीना थाना चांदपुर, सलमान पुत्र शमीम निवासी मझौला गुर्जर थाना चांदपुर जनपद, अरुण पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नसीरपुर नैन थाना है। वहीं दूसरी पिकअप में सवार देवपाल पुत्र भगवानदास और आराम सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव राज बरौलिया नारायण चौराहा जिला बदायूं घायल हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद बैराज रोड पर घंटेभर जाम की स्थिति रही।



Edit by : Vishal Jaiswal



कोई टिप्पणी नहीं