वाराणसी में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की भोर में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के बच्छाव निवासी पवन पटेल (28) के रूप में हुई। घटना की जानकारी होने पर मिल्कीचक ग्राम प्रधान ललित यादव ने घटना के बारे में रोहनिया पुलिस को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्छाव पश्चिम का पुरा के रहने वाले स्वर्गीय राजेंद्र पटेल के दो पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र पवन पटेल विगत दस साल पहले से ही बढैनी स्थित अपने मौसा राजेश पटेल घर रहता था और अखरी बाईपास पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था। मां निशा देवी मजदूरी करती हैं। मृतक पवन पटेल के घटना की सूचना मिलते ही बच्छाव तथा बढैनी दोनों गांवों में मातम फैल गया। मृतक की मां निशा तथा भाई सुधीर व बहन सुनीता सहित परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के बारे में परिवार वालों ने अभीतक कुछ भी बताने से इनकार किया है।
Edit by : Vishal Jaiswal

कोई टिप्पणी नहीं