Breaking News

प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन आज, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 7 अगस्त तक

 

Abhishek Kumar Dwivedi/Shri Ramjanki Times

कोटा राज. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई के 98 कॉलेजों की 13,466 खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा करवाई जा रही दो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग 4 अगस्त को समाप्त हो गई है.पहले राउंड की सीट आवंटन 5 अगस्त सुबह 10 बजे जारी कर दी जाएगी. आवंटन के बाद, स्टूडेंट्स को 7 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी.



एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की 566 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है. सीएसएबी के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी के लिए अन्य कोई प्रवेश प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी. इसलिए विद्यार्थी स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेज च्वाइसेज को भरें क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहती है.

566 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज भरने का विकल्प
साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं तो उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज चॉइस ही भरना चाहिए क्योकि सीएसएबी काउन्सलिंग में सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 566 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है. इसमें 32 एनआईटी की 299 ब्रांच च्वाइसेज,26 ट्रिपलआईटी की 94 ब्रांच च्वाइसेज एवं 37 जीएफटीआई कि 173 ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं