विधायक के प्रयास से जनता में खुशी की लहर...निर्विरोध प्रधान बने बृजेश गौतम
मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी एवं परिजनों से सांत्वना देने के दौरान विधायक ने बृजेश गौतम को प्रधान बनाने की कही थी बात
श्री रामजानकी टाइम्स/राजेश पांडेय
हिलौली उन्नाव। जनपद के विकास खण्ड हिलौली की ग्राम पंचायत बिसारा के उपचुवाव में ग्राम प्रधान के निर्विरोध चुने जाने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय है तो वहीं विधायक अनिल सिंह के दिए गए वचन की सराहना भी की जा रही है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बिसारा के प्रधान बड़ेलाल गौतम का 07 जनवरी को ह्रदयगति रुकने से मृत्यु हो गयी थी। जिसके पश्चात सांत्वना प्रदान करने पहुंचें पुरवा विधायक अनिल सिंह ने बड़ेलाल गौतम की पत्नी राम पियारी गौतम एवं उनके पुत्र गंगाराम व बृजेश गौतम से वादा करते हुए कहा था कि आपके पुत्र बृजेश को प्रधान बनाकर ग्राम पंचायत बिसारा की सेवा में लगाने का कार्य करूँगा।
शायद यही बड़े लाल गौतम के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। क्योंकि ग्राम पंचायत बिसारा की देवतुल्य जनता नें एससी समाज के एक सच्चे जनसेवक बड़ेलाल गौतम को 05 वर्ष के कार्यकाल के लिए अपना ग्राम प्रधान चुना था पर बहुत दुःखद रहा कि कार्यकाल के बीच में ही ह्रदय गति रुकने से बड़े लाल का निधन हो गया।
जिसके बाद से ग्राम पंचायत का खाता बंद था और कुछ लोग प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए कमर कसे हुए थे और मेहनत कर रहे थे। पर जब उप चुनाव आया तो पुरवा विधायक ने अपना वादा पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत वासियों से एवं चुनाव की तैयारियां कर रहे लोगों से अनुरोध किया कि बड़े लाल को ग्राम पंचायत की जनता नें पांच वर्ष के लिए अपना प्रधान चुना था पर बड़ेलाल की ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु बहुत ही दुःखद रही जो उनकी पत्नी रामपियारी व उनके पुत्र गंगाराम व बृजेश के लिए दुःखो के पहाड़ जैसा है ऐसी घड़ी में कोई चुनाव न लड़े और बड़ेलाल के पुत्र बृजेश गौतम को निर्विरोध प्रधान बना दें यही बड़ेलाल के लिए एक सच्ची श्रृंद्धांजलि होंगी। इस अनुरोध को सभी नें मानते हुए एकमत होकर विधायक की हाँ में हाँ मिलायी थी।
बता दें कि अभी ग्राम पंचायत का कार्यकाल लगभग 17 माह का शेष रह गया था जिसे अब बृजेश गौतम अपने पिता के सपने को साकार करेंगे। बृजेश ने मीडिया को बताया कि अब विधायक के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर ग्राम पंचायत बिसारा की सेवा करूंगा व क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय लिखने का कार्य करूंगा।
निर्विरोध प्रधान बननें के बाद पुरवा विधायक नें अपने आवास पर सहयोगियों के साथ अंगवस्त्र भेंट कर बृजेश को बधाई दी एवं इस दौरान विधायक ने उन लोगों का भी आभार प्रकट किया है जो ग्राम पंचायत बिसारा के ग्राम प्रधान के उप चुनाव में चुनाव लड़ने हेतु तैयारियां कर रहे थे पर विधायक के एक अनुरोध पर पर्चा नहीं ख़रीदा व बड़े लाल गौतम के परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए श्रृंद्धांजलि अर्पित करते हुई बृजेश गौतम को प्रधान निर्विरोध बनानें में विशाल ह्रदय का परिचय दिया।
साथ ही विधायक अनिल सिंह नें कहा कि सामाजिक एवं ऐतिहासिक निर्णयों में पुरवा विधान सभा क्षेत्र के हर वर्ग एवं जाति की सम्मानित जनता के साथ - साथ ग्राम पंचायत बिसारा की देवतुल्य जनता सदैव मुझे अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करती है मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ एवं ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बृजेश गौतम सहित समस्त ग्राम पंचायत वासियों को पुन: बधाई देते हुए आभार प्रकट करता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं